OMG: मैक्सवेल ने टी- 20 में रचा ये गजब रिकॉर्ड, पहली बार टी- 20 में किया ये हैरत भरा कारनामा
10 सितेंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के टी- 20 स्पेशलिस्ट ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टी- 20 सीरीज में धमाका करते हुए कमाल कर दिया है। टी- 20 क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने वो खिताब पा लिया है जिसका सपना हर एक बल्लेबाज देखता है। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर
ग्लेन मैक्सवेल टी- 20 क्रिकेट में टॉप के ऑलराउंडर साबित हुए हैं जिसके कारण ही आईसीसी टी -20 की रैंकिंग में मैक्सवेल बल्लेबाज के रूप में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तो वहीं पहले नंबर पर किंग कोहली बने हुए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर एरोन फिंच हैं। कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तरस जाएगें
गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी- 20 में धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 66 गेंद पर 145 रन बटोरे थे तो वहीं दूसरे टी-20 में भी मैक्सवेल ने टी- 20 में सबसे तेज पचास रन बनानें का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। BREAKING: इस टीम से भी बाहर हुए मिस्टर कूल धोनी, कोहली ने बनाई जगह
इसके अलावा मैक्सवेल टी- 20 क्रिकेट के नंबर पर ऑल राउंडर बन गए हैं। मैक्सवेल ने बांग्लादेश के ऑल राउंडर शकिब अल हसन औऱ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। जब सचिन को देखते ही धोनी की सांसे थम गई तो....
आपको याद हो कि मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया था। इसके बाद जब टी- 20 में मैक्सवेल को टीम में शामिल किया गया तो उन्होनें अपनी बल्लेबाजी से जो कमाल किया है वो असाधारण है। "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को
मैक्सवेल ने पहले टी- 20 और दूसरे टी – 20 में मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया तो वहीं मैन ऑफ द सीरीज का भी खिताब अपने नाम कर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शानदार वापसी की है।