ICC ने की वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट XI की घोषणा, भारत के 6 खिलाड़ियों को किया शामिल
ICC Team of the Tournament of World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। टीम में भारत के 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के 2, श्रीलंका न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी है। बता दें कि भारत को वर्ल्ड कप 2203 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
आईसीसी ने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा को चुना है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और अपनी टीम को अच्छी शुरूआत देने में अहम रोल निभाया। इस वर्ल्ड कप में रोहित के बल्ले से 597 रन आए और डी कॉक ने 594 रन बनाए। रोहित को ही टीम का कप्तान बनाया गया है।
मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, डेरिल मिचेल औऱ केएल राहुल है। कोहली 2023 वर्ल्ड कप 9 पारियों में 765 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ जब वह पचास प्लस स्कोर नहीं बना पाए। वहीं मिचेल ने 9 पारियों में 552 रन और राहुल ने 10 पारियों में 452 रन बनाए।
टीम में दो ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और रविंद्र जडेजा को रखा है। मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंद में शतक जड़ा, जो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज है। इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी दोहरा शतक बनाया। वहीं जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट चटकाए और बल्ले से 120 रन बनाए।
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका,मोहम्मद शमी औऱ इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर एडम जाम्पा हैं। बुमराह ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और बेहद किफायती रहे, वहीं मदुशंका ने पूरे वर्ल्ड कप मे पावरप्ले के दौरान अपनी गेंदबाजी से दिल जीता। शमी ने कहर बरपाते हुए 7 मैच में 24 विकेट लिए जो टूर्नामे में सबसे ज्यादा है। जाम्पा ने 23 विकेट अपने खाते में डाले और एक वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंचे।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट
Also Read: Live Score
क्विंटन डी कॉक , रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मदुशंका,एडम जाम्पा।