विराट कोहली के साथ ICC ने किया धोखा, 2016 में तीन दोहरे शतक के बाद भी किया ऐसा सलूक

Updated: Thu, Dec 22 2016 16:09 IST

22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने गुरुवार (22 दिसंबर) को 2016 की अपनी टेस्ट और वन डे टीम का एलान किया। आईसीसी ने वन डे टीम की कमान तो विराट कोहली को सौंपी हैं। लेकिन साल 2016 में तीन डबल सेंचुरी जड़ने के बाद भी उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली बने ICC वन डे टीम के कप्तान, भारत के इन दो खिलाड़ियों को भी मिली जगह

टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम मे जगह दी है और वह हैं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है। टेस्ट सीरीज में भारत के हाथों 4-0 की शर्मानक हार झेलने वाले इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टर कुक को इसका कप्तान बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, तेंदुलकर और द्रविड़ के बाद ये सम्मान पाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

आईसीसी टेस्ट टीम 2016 में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तीन और भारत, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को बाहरवें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। 

पूर्व टेस्ट दिग्गज राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन और कुमार संगाकारा ने मिलकर 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के बीच किए गए प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों को चुना है।

PHOTOS: क्रिकेटर मनदीप सिंह क्रिसमस पर करेंगे शादी, मिलिए उनकी खूबसूरत वाइफ से

टेस्ट टीम इस प्रकार है-

एलिस्टर कुक (कप्तान), डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जो रूट, एडम वोजेस, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, मिचेल स्टार्क, और डेल स्टेन, स्टीव स्मिथ (बारहवें खिलाड़ी)

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें