ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीमों को किया सावधान, बताये 5 नियम जिनका ध्यान रखना सबसे जरूरी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों को मैच के दौरान नए नियमों को याद रखने के लिए बुधवार को कहा। टी-20 क्रिकेट के रोमांचक खेल को देखते हुए निर्णायक क्षण जीत और हार के बीच अंतर कर सकते हैं। आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में कई बदलावों की घोषणा की थी, जो 1 अक्टूबर से लागू हो गए थे और कुछ आस्ट्रेलिया में चर्चा का विषय बन सकते हैं।
आईसीसी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर टीमों को सावधान करते हुए कहा, "छोटे अंतर के प्रारूप में, ये बदलाव (खेलने की स्थिति में) आस्ट्रेलिया में मैच में और निर्णायक क्षण बन सकते हैं।"
वैश्विक क्रिकेट गवनिर्ंग बॉडी ने कहा कि टीमों, सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों को पांच प्रमुख बदलावों पर ध्यान देने की जरूरत है, जो कि निम्न प्रकार के हैं-
- नॉन-स्ट्राइकर को क्रीज में रहने की जरूरत, वरना मांकडिंग का खतरा रहेगा।
- कोई भी गेंदबाज लार का प्रयोग नहीं कर सकता।
- नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर ही स्ट्राइक लेनी होगी।
- टीमों को पिच से बाहर जाती गेंद पर नहीं मिलेगा रन।
Also Read: Live Cricket Scorecard
- फील्डर के अनुचित बर्ताव पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी।