ICC Women's World Cup: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 9 रन से हराकर रचा इतिहास,फरगना-फाहिमा ने दिलाई जीत

Updated: Mon, Mar 14 2022 15:11 IST
Image Source: Twitter

ICC Women's World Cup 2022: बांग्लादेश टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नौ रन से जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह बांग्लादेश की पहली जीत है। बैटर फरगना होक और गेंदबाज फाहिमा खातून ने अहम योगदान दिया और टीम को जीत की ओर ले गईं।  बांग्लादेश की बैटर हॉक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने कप्तान निगार सुल्ताना के साथ 97 रन की साझेदारी निभाई, जिन्होंने टीम में एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की। वहीं, निगार अपने अर्धशतक से चूक गईं और 46 रन की पारी खेलकर फातिमा साना के ओवर में कैच छमा बैठीं। इस दौरान टीम ने पचास ओवर में सात विकेट खोकर 234 रन बनाए।

वहीं, पाक की गेंदबाज नाशरा संधू ने तीन विकेट झटके, जिसमें फरगना हक (71), रुमाना अहमद (16) और फहीमा खातून (0) का विकेट शामिल है। निडा डार, फातिमा साना और सोहेल ने 1-1 विकेट झटका।

235 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की, जिसमें नाहिदा खान 43 रन बनाकर गेंदबाज रुमाना अहमद के ओवर में कैच छमा बैठीं। वहीं, दूसरी बैटर सिदरा अमीन ने शतक लगाते हुए 104 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल हैं। वहीं, कप्तान बिसमाह महरूफ ने 31 रन की पारी खेली और गेंदबाज आलम के ओवर में कैच थमा बैठीं। तीन बल्लेबाजों के बाद ऐसा कोई भी बैटर टीम में क्रीज पर नहीं टिक पाया और सभी एक के बाद एक आउट हो गईं।

गेंदबाज फाहिमा खातुन ने तीन विकेट चटकाए और रुमाना अहमद ने दो विकेट चटकाए। वहीं, जाहनारा आलम और सलमा खातुन ने 1-1 विकेट चटकाया।

गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को अपने दबाव में रखा और टीम को 50 ओवर में 225 रन पर रोक दिया, इस दौरान उन्होंने नौ विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर :

बांग्लादेश : 234/7 (शर्मिन अख्तर 44, फरगना होक 71, निगार सुल्ताना 46; नशरा संधू 3/41)।

पाकिस्तान : 225/9 से हराया (नाहिदा खान 43, सिदरा अमीन 104, बिस्माह मारूफ 31; फहीमा खातून 3/38, रुमाना अहमद 2/29)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें