ICC Women's World Cup 2022: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया, मारिजाने ने बरपाया कहर
ICC Women's World Cup 2022: साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाज लौरा वोल्वाड्टरे (77) के अर्धशतक से सोमवार को यहां बे ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट से मैच जीत लिया। यह टीम की लगातार तीसरी जीत है। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 236 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की महिला टीम ने आसानी से सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने अच्छी शुरुआत नहीं दी और वे नौ रन बनाकर गेंदबाज श्रुबसोल के ओवर में आउट हो गईं। वहीं, दूसरी बल्लेबाज लौरा वोल्वाड्टरे की धुआधार पारी की बदौलत टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। दूसरे विकेट के लिए तजमिन ब्रिट्स के साथ उन्होंने 56 रन की साझेदारी निभाई।
गेंदबाज अन्या श्रुबसोल ने दो विकेट हासिल किए, जिसमें बल्लेबाज लिजेल ली (9) और मैरिजान कप्प (32) का विकेट शामिल है। वहीं, केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन, नताली साइवर और चार्लोट डीन ने 1-1 विकेट झटका। हालांकि, बल्लेबाजों को इन विकेट से फर्क नहीं पड़ा क्योंकि टीम की सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। वहीं, 49.2 ओवर में टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया। बल्लेबाज तृषा चेट्टी (11) और शबनीम इस्माइल (5) नाबाद रहीं।
बता दें, टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स के शानदार अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने सोमवार को यहां बे ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। ब्यूमोंट ने 97 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स ने 74 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, वनडे मैचों में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाज मारिजाने कप्प (Marizanne Kapp) ने पांच विकेट चटकाए।