Marizanne Kapp ने रचा इतिहास, South Africa Women's के लिए ये कारनामा करने वाली बनीं नंबर-1 खिलाड़ी
Marizanne Kapp Record: साउथ अफ्रीका वुमेंस क्रिकेट टीम (South Africa Women's Cricket Team) की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) ने सोमवार, 06 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (SA-W vs NZ-W ODI) के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के सातवें मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि मारिजाने कैप के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, 35 वर्षीय मारिजाने कैप के इंटरनेशनल करियर का ये 155वां ODI मुकाबला है और इसी के साथ अब वो साउथ अफ्रीका वुमेंस के लिए सबसे ज्यादा ODI मैच खेलने वालीं खिलाड़ी बन गईं हैं। जान लें कि उन्होंने साउथ अफ्रीका की पूर्व खिलाड़ी मिग्नॉन डु प्रीज़ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये कारनामा किया है।
बात करें अगर इस मुकाबले में मारिजाने कैप के प्रदर्शन की तो उन्होंने इंदौर के मैदान पर अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए 8 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने न्यूजीलैंड की इनिंग की पहली ही गेंद पर सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुज़ी बेट्स का विकेट झटका जो कि 1 गेंदों पर बिना कोई स्कोर किए आउट हुईं।
गौरतलब है कि आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके उन्होंने 47.5 ओवर में ऑलआउट होने से पहले कुल 231 रन जोड़े। टीम के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने 98 गेंदों पर 85 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। ऐसे में यहां से अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ 232 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर पाते हैं या नहीं।
ऐसी है दोनों टीमें
साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, ब्री इलिंग, ईडन कार्सन।