'2023 से टूर्नामेंटो का किया जाएगा विस्तार', महिला क्रिकेट को लेकर ICC का बड़ा फैसला

Updated: Mon, Mar 08 2021 16:35 IST
Cricket Image for ICC's Big Decision On Womens Cricket That Sport Events Will Be Expanded From 2023 (ICC (Image Source: Google))

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को 2023 के बाद से महिला टूर्नामेंटों के विस्तार की घोषणा की, जिसके तहत 2026 से महिला विश्व कप और महिला टी20 विश्व कप में ज्यादा टीमें हिस्सा ले सकेंगी।

इसके अनुसार 2029 महिला विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। अभी आठ टीमें इसमें हिस्सा लेती हैं और 31 मैच खेले जाते हैं। हालांकि मौजूदा प्रारूप 2025 महिला विश्व कप तक जारी रहेगा।

2024 से 2030 तक चार महिला टी20 विश्व कप होने हैं। 2024 का टूर्नामेंट मौजूदा प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 24 मुकाबले होंगे। लेकिन 2026 से इसमें 12 टीमें शामिल होंगी और 33 मैच खेले जाएंगे।

आईसीसी 2027 और 2031 में दो महिला टी20 चैंपियंस कप टूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार कर रही है जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी और 16 मैच कराए जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि यह विस्तार खेल को वैश्विक स्तर पर विकसित करने के लिए उसकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, "हम महिला खेलों के आगे बढ़ाने के अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं और हमारा ध्यान इस पर पूरी तरह केंद्रित है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें