एबी डीविलियर्स टी-20 वर्ल्ड कप में टीम साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी करना चाहते हैं !

Updated: Tue, Jan 14 2020 19:56 IST
twitter

14 जनवरी। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने मंगलवार को कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी करना पसंद करेंगे। 35 साल के डिविलियर्स ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में पदार्पण किया, जहां उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने डिविलियर्स के हवाले से लिखा, "अभी बहुत कुछ होने की जरूरत है। मैं इसमें वापसी करना पसंद करूंगा।

उन्होंने कहा, "मैं ग्रीम स्मिथ (टीम निदेशक), कोच मार्क बाउचर और कप्तान फाफ डु प्लेसी से वापसी को लेकर बात कर रहा हूं। हालांकि अभी भी बहुत कुछ हो सकता है और मैं फॉर्म में हूं। उम्मीद कर रहा हूं कि सब कुछ ठीक होगा।"

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने बाउचर, स्मिथ और जैक कालिस की भी तारीफ करते हुए कहा, "निश्चित रूप से, वे सब मेरे दोस्त हैं और मैंने उनके साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 साल अधिक समय तक क्रिकेट खेला है। हम सब एक साथ मिलकर बहुत कुछ कर चुके हैं। उम्मीद है कि मैं जल्द ही फिर से टीम में शामिल हो जाऊंगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें