रोहित शर्मा पहली बार बन सकते हैं रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज़, इस बार दवा नहीं 'दुआ' से बनेगी बात

Updated: Thu, Dec 05 2024 10:40 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और उन्हें फरवरी 2025 से पहले एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है लेकिन इसके बावजूद मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज़ बन सकते हैं। शायद आप एक पल के लिए हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो चलिए आपको बताते हैं कि बिना कोई वनडे मैच खेले रोहित इसी साल कैसे नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं?

दरअसल, रोहित को उनके करियर में पहली बार नंबर वन बनने के लिए इस बार उनकी बल्लेबाजी की नहीं बल्कि दुआ की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने वाले हैं और अगर वो इस सीरीज में बल्ले से फ्लॉप रहते हैं तो रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित के पास बिना कोई वनडे मैच खेले ही नंबर वन बनने का मौका होगा।

इस समय आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में बाबर आज़म 800 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं जबकि रोहित शर्मा 765 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और अब इन दोनों के बीच केवल 35 रेटिंग अंकों का ही अंतर है ऐसे में ये अंतर तभी खत्म हो पाएगा जब बाबर आज़म अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में फ्लॉप रहें और अगर ऐसा नहीं होता है तो रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज तक इंतज़ार करना होगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर रोहित के अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल और विराट कोहली भी रोहित और बाबर से ज्यादा पीछे नहीं हैं। शुभमन गिल रोहित से सिर्फ 2 रेटिंग अंक पीछे यानि 763 रेटिंग्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं और विराट कोहली 746 रेटिंग्स के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। ऐसे में बाबप के फ्लॉप होने से इन खिलाड़ियों को भी फायदा पहुंचेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें