केएल राहुल बने कप्तान तो इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है टेस्ट टीम से छुट्टी

Updated: Sun, Jan 16 2022 15:02 IST
Image Source: Google

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी कप्तानी छोड़ दी है। जिसके बाद से ही अब भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान पर चर्चाएं तेज हो गई। जिसकी रेस में केएल राहुल सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं, क्योंकि लिमिटेड ओवर कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही और साउथ अफ्रीका टूर के दूसरे मैच के दौरान भी राहुल टीम का नेतृत्व करते नज़र आए थे। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जिनका करियर केएल राहुल के कप्तान बनते ही टेस्ट क्रिकेट में खत्म हो सकता है।

#पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर19 वर्ल्ड कप जीता था। जिसके बाद से ही इस खिलाड़ी को इंडियन टीम का फ्यूचर स्टार माना जाने लगा। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पृथ्वी ने 2018 में वेस्ट इंडिज के सामने सेंचुरी लगाई थी, लेकिन तब से अब तक 22 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 5 ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 42.38 की औसत से 339 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में खेली 9 पारियों के दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी निकले है। 

पृथ्वी ने अपना लास्ट टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां वो खाता भी नहीं खोल पाए थे। वो लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अगर अब केएल राहुल टेस्ट कप्तान बनते हैं, तो पृथ्वी की टेस्ट टीम में वापसी शायद ही हो पाएगी। क्योंकि पृथ्वी टीम में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं और इस समय टीम में ओपनिंग के लिए काफी सारे तगड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। 

#शुभमन गिल

शुभमन गिल का टैलेंट किसी भी क्रिकेट प्रेमी से छिपा नहीं है। शुभमन गिल उस अंडर19 टीम का हिस्सा थे, जिसमें पृथ्वी शॉ ने कप्तानी की थी। हालांकि पृथ्वी की ही तरह शुभमन गिल की टेस्ट क्रिकेट में वापसी केएल राहुल के कप्तान बनते ही काफी मुश्किल में पड़ सकती है।

22 वर्षीय शुभमन टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं, उन्होंने इंडिया की टीम में अब तक 10 मैच खेले हैं। जिस दौरान उन्होंने 32.82 की औसत से 558 रन बनाए हैं। साथ ही चार हाफ सेंचुरी भी लागई है। हालांकि वो अब तक एक भी शतक बनाने में नाकाम साबित हुए हैं। उन्होंने इंडिया टीम की तरफ से अपना लास्ट टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला था, जिसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका टूर से ड्रॉप कर दिया गया। ऐसे में अगर केएल राहुल भविष्य में टीम की कप्तानी करते हैं तो ओपनिंग वहीं करेंगे और उनके पार्टनर के रूप में रोहित शर्मा ही खेलते नज़र आएंगे। ऐसे में गिल की जगह टीम इंडिया में शायद ही बन पाएगी। 

#मयंक अग्रवाल

केएल राहुल के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक मयंक अग्रवाल के लिए भी राहुल का कप्तान बनना कोई अच्छा संकेत नहीं होगा। क्योंकि अग्रवाल भी टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। 30 वर्षीय अग्रवाल साउथ अफ्रीका सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो बल्ले से कोई खासा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने साउथ अफ्रीका में सिर्फ एक बार 60 रनों की पारी खेली थी।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

यहीं कारण है कि केएल राहुल के कप्तान बनते ही भारतीय टेस्ट टीम में एक ओपनर के नाम पर पक्की मोहर लग जाएगी। ऐसे में मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की टेस्ट क्रिकेट से छुट्टी हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें