'कुलदीप किसी और देश के लिए खेलता तो अब तक 50 टेस्ट मैच खेल चुका होता', लगातार नजरअंदाज करने पर कुलदीप के कोच ने उठाए सवाल

Updated: Tue, Feb 09 2021 17:06 IST
Cricket Image for 'कुलदीप किसी और देश के लिए खेलता तो अब तक 50 टेस्ट मैच खेल चुका होता', (Image Credit: Cricketnmore)

चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कुलदीप यादव से पहले शाहबाज़ नदीम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी जिसके बाद हर कोई इस सेलेक्शन पर सवाल उठाता हुआ नजर आया। अब कुलदीप के कोच ने पहले टेस्ट मैच से कुलदीप को बाहर किए जाने के बाद अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है।

कुलदीप के कोच ने अपनी निराशा जहिर करते हुए कहा, 'जिन भी स्पिनर्स को मौका मिला वो पिच से स्पिन निकालने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि वो सिर्फ एक या दो टेस्ट पुराने हैं, हम उन्हें दोष नहीं दे सकते। मैं पिछले 20 सालों से कोचिंग में हूं, मैंने कभी खिलाड़ियों को रातों-रात प्लेइंग इलेवन में आते नहीं देखा और कुलदीप यादव तो लगातार उनके साथ घूम रहे हैं फिर भी टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका नहीं दे रहा है। एक कहावत है, 'घर की मुर्गी दाल बाराबर'। इसलिए आप उसे समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, आप उसके आंकड़ों को नहीं देख रहे हैं, आप उसे एक सामान्य क्रिकेटर की तरह मान रहे हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर कुलदीप किसी और देश के लिए खेलते तो अब तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके होते लेकिन ये टीम मैनेजमेंट उन्हें सिर्फ घुमा रहा है।

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'अब मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि न तो जडेजा फिट हैं और न ही भारत विदेश में खेल रहा है। अगर कुलदीप यादव किसी और देश के लिए खेल रहे होते, तो वो कम से कम 50 टेस्ट खेलकर 200 विकेट ले चुके होते। लेकिन बात यह है कि वह भारत के लिए खेल रहा है जहां कहीं भी कुछ भी उचित है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें