'अगर गिल तमिलनाडु से होता तो अभी तक ड्रॉप हो जाता', शुभमन पर भड़के बद्रीनाथ

Updated: Tue, Jan 07 2025 09:56 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपंन्न हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप रहे जिसके बाद वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भी शुभमन गिल पर निशाना साधा है। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में उनके योगदान पर सवाल उठाए हैं।

हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से 25 वर्षीय शुभमन गिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बद्रीनाथ ने कहा कि गिल को क्रीज पर समय बिताकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थका देना चाहिए था। इसके साथ ही बद्रीनाथ ने कहा कि अगर गिल तमिलनाडु से होते तो अभी तक वो ड्रॉप हो चुके होते।

बद्रीनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर बात करते हुए कहा, "मेरे लिए ये देखना बहुत मुश्किल है। उस स्तर के लिए, वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। आप रन बना सकते हैं, नहीं बना सकते, लेकिन इरादा और आक्रामकता होनी चाहिए। मैं चाहता था कि वो गेंदबाजों को थका दे। मैं चाहता हूं कि आप गेंद को पुराना बना दें। अपने साथियों की मदद करें और रन नहीं बनने पर भी डटे रहें। 100 गेंदें खेलें, गेंदबाजों को थकाएं। यही आपका टीम योगदान है। लाबुशैन और मैकस्वीनी ने कुछ मैचों में ऐसा किया। बहुत सारी डॉट बॉल खेलकर उन्होंने वास्तव में बुमराह को चोटिल कर दिया था।"

गौरतलब है कि शुभमन उंगली की चोट के कारण पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए। अगले दो मैच खेलने के बाद, उन्हें मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। इसके बाद सिडनी में आखिरी टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की जगह अंतिम टेस्ट के लिए उनकी टीम में वापसी हुई लेकिन वो उस मैच में भी छाप छोड़ने में असफल रहे। पांच पारियों में, उन्होंने 18.60 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बद्रीनाथ ने आरोप लगाया कि अगर वो तमिलनाडु से होते तो दाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया जाता। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "अगर ये तमिलनाडु का शुभमन गिल होता, तो उसे बाहर कर दिया जाता। आपको वहां जाकर ये नहीं कहना चाहिए कि ओह, मैं इस तरह से खेलता हूं। मैं खड़ा रहूंगा और अच्छा प्रदर्शन करूंगा। चार लोग इसके बारे में लिखेंगे। आप जो भी कर सकते हैं, उस समय आप कोशिश करें और करें। इस सीरीज में, मुझे शुभमन से वो नहीं मिला। मैदान पर भी, वो खराब था। वो स्लिप और पॉइंट में नहीं टिक सकता था। वो टीम में क्या योगदान देता है?"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें