अगर ऐसा हुआ तो हार सकता है भारत सेमीफाइनल

Updated: Thu, Mar 31 2016 15:21 IST

31 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। आज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में यदि भारत के साथ खुदा न खस्ता ऐसा हुआ तो भारत वेस्टइंडीज के हाथों हार सकता है। यहां पढ़े गौर करने वाली अहम बातें- 

कोहली का ना चलना: 2016 के वर्ल्ड टी- 20 में कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाजी करी है उससे कहीं ना कहीं भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। चाहे पाकिस्तान के खिलाफ अहम मौके पर रन बनाना हो या फिर सेमीफाइनल में अकेले दम पर भारत को जीताना, हर एक ऐन मौके पर कोहली ने जबरदस्त पारी खेली है जिसके चलते ही भारत सेमीफाइनल तक पहुंच पाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में यदि कोहली नहीं चल पाए तो भारत की टीम मुश्किल में पड़ सकती है। क्योंकि कोहली के सिवाय कोई और भारतीय बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजों के सामने पैर मैदान पर नहीं जमा पाए हैं। ओपनिंग बल्लेबाजी से लेकर रैना तक ने इस वर्ल्ड टी- 20 में कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

युवराज का ना होने से भारत के मध्यक्रम पर संकट गहराया- युवराज सिंह के चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से बाहर होने से भारतीय मध्यक्रम की हड्डी टूट गई है। एक तो भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अहम मैचों में गच्चा दे रहे हैं और रही सही कसक रैना का बुरा फॉर्म भारत को मुश्किल हालात में पहुंचाने में काफी साबित हो रहा है। ऐसे में जिस बल्लेबाज ने अहम मौके पर कोहली के साथ उपयोगी योगदान दिए हैं वो बदकिस्मती से टीम से बाहर हो गया है जिससे कप्तान धोनी के लिए एक और बड़ी मुश्किल आन पड़ी है। युवराज की जगह मैदान पर मनीष पांडे को उतारा जाए या फिर पवन नेगी को भारत के लिए यह फैसला अहम होने वाला है। चाहे जो कोई भी खिलाड़ी युवराज की भरपाई करेंगे उनके ऊपर काफी दबाव होने वाला है क्योंकि भारत के शुरुआती विकेट यदि आदत अनुसार आज भी जल्दी आउट हो जाते हैं तो युवराज की भरपाई उसी बल्लेबाजी को करनी है जो इस क्रम पर उतरेगें। यदि युवराज की तरह नया बल्लेबाज बीच में पार्टनरशिप करने में असफल रहा तो सभी जानते हैं भारत का हाल वर्ल्ड टी- 20 के पहले मैच की तरह हो जाएगी जहां न्यूजीलैंड ने भारत को पानी पिलाया था।


क्यों अश्विन बेबस कर सकते हैं गेल को


# वेस्टइंडीज का स्पिन आक्रमण को झेलने की जिम्मेदारी: आज होने वाले मैच में वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सैमुअल बद्री और सुलेमान बेन सबसे बड़े फेक्टर साबित होने वाले हैं। दोनों स्पिनरों ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी करी है खासकर सैमुअल बद्री ने तो विरोधी बल्लेबाजों पर जिस तरह से शिकंजा कसा है वो वेस्टइंडीज टीम को इस प्रतियोगिता में आगे ले जाता है। सैमुअल बद्री ने वर्ल्ड टी- 20 में कुल 15 ओवर करते हुए केवल 82 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं। तो वहीं इनके पार्टनर लेप्ट आर्म स्पिन गेंदबाज बेन ने भी कमाल की गेंदबाजी कर विरोधी बल्लेबाजों को चकित कर दिया है। बेन ने 10 ओवर में 4.93 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करी है। भारतीय बल्लेबाजो के लिए इन दोनों स्पिन गेंदबाजों से मिडल ओवर में निपटना बेहद ही निर्णायक हो सकता है। सभी जानते हैं कि भारत की टीम स्पिन गेंदबाजों को अच्छे तरह से खेल पाती है लेकिन जो हार न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों के समक्ष भारत का हुआ था उससे तो यही लगता है कि ये दोनों गेंदबाजों से भारत को बचना बेहद ही जरूरी है।


 विराट कोहली या क्रिस गेल कौन दिखा सकते हैं आज कमाल


गेल का तूफान: टी- 20 क्रिकेट के इस फॉर्मेट में गेल आजतक के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाज है। इसका नमूना पहले मैच में ही गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करके दे दिया है। आजके मैच में भी यदि गेल पूरी तरह से अपने चरम पर हुए तो इसमें कोई शक नहीं कि भारत के गेंदबाजों का बुरा हाल हो जाएगा। गेल का विकेट आज के मैच में भारत की दृष्टी से काफी अहम होने वाला है। गेल ने इस वर्ल्ड टी – 20 में कुल 104 रन बना चुके हैं।

नेहरी जी और अश्विन नहीं चले तो समझो भारत के लिए खेल खत्म: पूरे वर्ल्ड टी- 20 में भारत के गेंदबाज खासकर नेहरा जी और अश्विन ने ऐन मौके पर भारत के लिए विकेट निकालकर मैच में वापसी कराई है। नेहरा जी ने लगातार शुरुआती पॉवर प्ले में विकेट लेकर विरोधी टीम को दबाव में पहुंचाने में अहम किरदार निभाया है। आज के मैच में भी यदि नेहरा जी ने इसी परफॉर्मेंस को जारी रखा तो भारत के लिए जीत की उम्मीद बंध जाएगी। 2016 में नेहरा जी ने अबतक 14 पारियों में कुल 17 विकेट चटकाए हैं। इकोनॉमी भी नेहरा जी का कमाल का रहा है, नेहरा जी ने अबतक 7.10 के इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करी है। इसके अलावा अश्विन पर भी भारत की उम्मीद टीक गई है। अश्विन टी- 20 में 50 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं। तो वहीं गेल को आउट करने की जिम्मेदारी भी हो सकता है आज अश्विन के पल्ले पड़े। अश्विन हमेशा से अपनी गेंदबाजी से गेल को परेशान करते आए हैं यदि आज गेल और अश्विन का सामना होता है तो ये बेहद ही दिलचस्प होगा कि कौन इस चलैंज को सफल बनाता है। गेल का तूफान वानखड़े मैदान  पर आ सकता है इसमें कोई शक नहीं है और यदि भारतीय गेंदबाज गेल के तूफान को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए तो रिजल्ट क्या होगा ये कहने की जरूरत नहीं है।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें