'ये चार खिलाड़ी होते तो बात ही कुछ और होती', विजय माल्या ने बताई अपनी ड्रीम RCB टीम

Updated: Sat, Jun 07 2025 17:23 IST
Image Source: X

RCB को लेकर एक बार फिर चर्चा में आए हैं पूर्व मालिक विजय माल्या, जिन्होंने अपनी ड्रीम टीम का खुलासा किया है। इस खास लिस्ट में उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो फिलहाल दूसरी फ्रेंचाइज़ियों का हिस्सा हैं। दिलचस्प बात ये रही कि माल्या ने अपनी पसंद को लेकर कहा अगर ये चार होते, तो ट्रॉफी की कोई टेंशन नहीं रहती।

IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या ने अपनी ड्रीम टीम का खुलासा किया है। राज शमानी के पॉडकास्ट में बात करते हुए माल्या ने कहा कि अगर उनके पास जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे चार खिलाड़ी होते, तो उन्हें किसी और की ज़रूरत नहीं थी।

माल्या ने कहा, "अगर सपने पूरे हो सकते, तो मेरी टीम में बुमराह, सूर्या, पंत और राहुल होते। मैं सिर्फ इन्हीं चार के साथ ट्रॉफी जीत जाता।" बुमराह और सूर्या जहां मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं, वहीं पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं।

केएल राहुल पहले भी दो बार RCB का हिस्सा रह चुके हैं – 2013 और 2016 में। 2016 में उन्होंने 417 रन बनाए थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। फिर चोट के बाद 2018 में पंजाब किंग्स से जुड़े और अब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं।

पॉडकास्ट में माल्या ने विराट कोहली को लेकर भी गर्व जताया। उन्होंने कहा कि U-19 वर्ल्ड कप के दौरान कोहली को देखकर उन्हें लगा कि ये लड़का कुछ खास है, और उन्होंने बोली लगाई। कोहली ने इस सीज़न 657 रन बनाकर RCB को पहली बार चैंपियन बनाया और माल्या का सपना पूरा किया।

साइ सुदर्शन (759 रन) और सूर्या (717 रन) के बाद कोहली इस सीजन के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। माल्या ने कहा, “मेरी सबसे बड़ी खुशी यही है कि मैंने विराट को चुना और उसने मेरा भरोसा नहीं तोड़ा।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें