ILT20 2025 के पूरे शेड्यूल की हुई घोषणा, आंद्रे रसेल-निकोलस पूरन समेत दुनिया के कई स्टार क्रिकेटर बिखरेंगे जलवा

Updated: Thu, Nov 28 2024 15:35 IST
Image Source: Twitter

ILT20 2025 Schedule: इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के तीसरे सीजन का पहला मुकाबला अगले साल 11 जनवरी को मौजूदा चैंपियन एमआई एमिरेट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बुधवार (27 नवंबर) को टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा हुई, जिसमें करीब एक महीने में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबले 9 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

तीसरे सीजन के सभी मुकाबले यूएई के तीनों बड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।  15 मैच दुबई में खेले जाएंगे, जबकि 11 मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम और 8 मैच  शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे। शाम वाले मैच स्थानीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे से और शनिवार-रविवार को 6 बजे से शुरू होंगे। वहीं डबल हैडर के दिन पहला मैच स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से होंगे।

बता दें टूर्नामेट उस दौरान खेला जा रहा है, जब बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, सुपर स्मैश और एसएटी-20 लीग मे खेली जा रही होगी। ऐसे में अलग-अलग लीग खेलने वाले कई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान नदारद रह सकते हैं। उदाहरण के लिए सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्न दुबई कैपिटल्स की टीम के लिए 27 जनवरी तक उपलब्ध नहीं रहेंगे, अगर उनकी टीम बीबीएल के आखिरी हफ्ते तक पहुंचती है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कई टी-20 स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने सभी 6 फ्रेंचाइजी ने पहले से रिटेन किया हुआ है। जिसमें  आंद्रे रसेल (अबू धाबी नाइट राइडर्स), सुनील नारायण (अबू धाबी नाइट राइडर्स), डेविड वार्नर (दुबई कैपिटल्स), शिमरोन हेटमायर (गल्फ जायंट्स), अकील होसैन (एमआई एमिरेट्स), निकोलस पूरन (एमआई एमिरेट्स) के अलावा भी काई खिलाड़ी हैं। इसके अलावा जेसन रॉय (शारजाह वारियर्स), फखर जमान (डेजर्ट वाइपर्स), शाई होप (दुबई कैपिटल्स), लॉकी फर्ग्यूसन (डेजर्ट वाइपर्स), रोस्टन चेज़ (अबू धाबी नाइट राइडर्स), मैथ्यू वेड (शारजाह वारियर्स), इब्राहिम जादरान (गल्फ जाइंट्स) और रोमारियो शेफर्ड (एमआई एमिरेट्स)इस सीजन ILT20 डेब्यू कर सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें