VIDEO: कहर बनकर टूटे रदरफोर्ड, यूसुफ पठान के ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के
पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फ्रेंचाइजी लीग में खुदको स्थापित करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, इस बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो शायद लंबे टाइम तक वो ना भूलें। ILT20 लीग में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलते हुए, पठान ने डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ मैच में अपने पहले तीन ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर कॉलिन मुनरो का विकेट लिया।
हालांकि, जब वो अपना अंतिम ओवर डालने आए जो मैच का 16 वां ओवर था एकदम से जज्बात बदल गए हालात पलट गए। डेजर्ट वाइपर के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) ने एक के बाद एक उनके ओवर में 5 छक्के जड़कर जड़कर गेंदबाज के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए। रदरफोर्ड के नरसंहार से पहले बिलिंग्स ने ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया था।
लगातार छक्कों ने पठान का आत्मविश्वास तोड़ दिया था। ऐसे में रदरफोर्ड के मायाजाल को तोड़ने के लिए वो कुछ भी करने की कोशिश कर रहे थे, पठान ने अपनी अगली गेंद पर ओवर द विकेट के लिए अपना कोण तक बदलने की कोशिश की थी। लेकिन, रदरफोर्ड ने शॉर्ट-पिच गेंदबाजी को दंडित करते हुए लेग-साइड बाउंड्री की दिशा में छक्का जड़ दिया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: मोईन अली ने इजात किया नया शॉट, बल्ले को बनाया तलवार
1-17 के आंकड़े के साथ अपने चौथे ओवर में जाने के बाद यूसुफ पठान के अंतिम आंकड़े 1-48 हो गए। रन आउट होने से पहले रदरफोर्ड ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो शेरफेन रदरफोर्ड के अलावा सैम बिलिंग्स के शानदार अर्धशतक के दम पर डेजर्ट वाइपर्स ने इंटरनेशनल लीग टी-20 के मुकाबले में दुबई कैपिटल्स को 22 रनों से शिकस्त दी है।