VIDEO : मुझसे शादी करोगे? लाइव शो में लड़की ने कर दिया पाकिस्तानी क्रिकेटर को प्रपोज़

Updated: Tue, Aug 23 2022 00:05 IST
Image Source: Google

इंज़माम उल हक के भतीजे इमाम उल हक ने पाकिस्तान की वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन टेस्ट और टी-20 में अभी भी उनका दमखम देखा जाना बाकी है। इमाम मैदान के अंदर जितने शांत और फोकस रहते हैं वो मैदान के बाहर उतने ही मज़ाकिया भी हैं। इमाम को अक्सर कई पाकिस्तानी टीवी शोज़ में भी इंटरव्यू देते हुए देखा जा चुका है।

इसी बीच इमाम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक टीवी शो के दौरान दर्शकों में बैठी एक लड़की ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। इस दौरान दोनों एक दूसरे की बातें सुनकर हंसते हुए भी दिखे। ये घटना जियो न्यूज पर प्रसारित होने वाले एक कॉमेडी शो के दौरान हुई, जब लड़की ने इमाम से पूछा: "क्या तुम मुझसे शादी करोगे?"

लड़की का ये सवाल सुनकर इमाम के होश उड़ गए और वो हंसते हुए शर्मा गए। हालांकि, अपनी हंसी को साइड पर ऱखते हुए, इमाम ने कहा कि वो इस संबंध में क्या ही कह सकते हैं। इस पर लड़की ने इमाम से उसे निराश ना करने की गुजारिश की। तब इमाम जवाब में लड़की का दिल रखने के लिए कहते हैं, "इसके लिए आपको मेरी मां के पास जाना होगा।"

ये मज़ेदार वीडिय़ो कुछ महीने पुराना है लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, शादी के ही सवाल पर एक अन्य शो के दौरान जब इमाम से पूछा गया कि वो शादी कब करेंगे? तो उनका जवाब था कि उनकी जल्द शादी करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा था, 'अभी के लिए, मेरी शादी करने की कोई योजना नहीं है। हो सकता है कि अगले डेढ़ साल में आप मुझे शादी करते हुए देखें। लेकिन, फिलहाल मेरा ध्यान क्रिकेट पर है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें