पाकिस्तान को बड़ा झटका,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज
11 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (11 अक्टूबर) को इसका एलान किया।
दुबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन इमाम को उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है। हालांकि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा,यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन वह 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला अबु धाबी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इमाम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से दिल जीती है। आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था। साथ ही उन्होंने दुबई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 48 रन बनाए।
इमाम की जगह फखर जमान या उस्मान सलाहुद्दीन को टीम में मौका मिल सकता है। जहां लिमिटेड ओवर में प्रदर्शन के चलते फखर की दावेदारी मजबूत है। वहीं सलाहुद्दीन ने लीड्स में खेले गए अपने एकमात्र टेस्ट मैच में 33 औऱ 4 रन बनाए थे।