दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ले सकती है हैरानी भरा फैसला, गंभीर को कप्तानी पद से हटाया जा सकता है
25 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स का परफॉर्मेंस पूरी तरह से डावाडोल है। इस समय दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने 6 मैच में से केवल एक मैच ही जीत पाई है। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
जो मैच दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम जीतने में सफल रही है वो मैच भी बारिश के कारण फैसला हो सका था। एक तरफ जहां दिल्ली के टॉप क्वालिटी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए हैं तो वहीं कप्तानी के मामले में गौतम गंभीर फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
गंभीर अपनी बल्लेबाजी से भी कोई खास कमाल करने में सफल नहीं रहे हैं। अबतक गंभीर केवल 85 रन ही अपने बल्लेबाजी से जमा पाए हैं।
ऐसे में हर तरफ दिल्ली डेयरडेविल्स और कप्तान गंभीर की आलोचना हो रही है। ऐसे में टीम के सीईओ हेमंत दुआ ने कल रात एक के बाद कई ट्विट कर उन सभी आलोचना करने वालों पर भड़कते हुए ट्विट भी किया।
हेमंत दुआ गंभीर की आलोचना पड़ भी काफी भड़कते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपने ट्विट में गंभीर का बचाव किया और साथ ही कहा कि वो एक टीम मैन है और पूरे टीम को साथ लेकर चलने वाले कप्तान हैं।
हेमंत दुआ ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास है कि टीम अच्छा करेगी और साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की भरसक कोशिश करेगी।
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम प्रेस क्रांफ्रेंस करने वाली है और प्रेस वार्ता में कुछ अहम बातों पर फैसला किया जाएगा।
ऐसे में कयास लग रहे हैं कि गंभीर कप्तानी पद से खुद को हटा सकते हैं। ये देखने वाली बात होगी। इसका खुलासा कुछ ही पलों में होने वाला है।