विराट कोहली ने किया खुलासा,टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को रेस में हराना है मुश्किल

Updated: Mon, Nov 25 2019 15:19 IST
Twitter

नई दिल्ली, 25 नवंबर | भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिटनेस को नए आयाम दिए हैं। वह सिर्फ प्रशंसकों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी टीम के लिए भी पैमाना तय कर रहे हैं। कोहली ने हालांकि सोमवार को कहा है कि उनके लिए कंडीशनिंग सत्र में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को पीछे करना लगभग नामुमकिन सा होता है।

कोहली ने ट्वीटर पर ऋषभ पंत और जडेजा के साथ रनिंग करने का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे ग्रुप कंडीशनिंग करना पसंद है। और जब जडडू (जडेजा) ग्रुप में हो तो, उसे पीछे करना लगभग नामुमकिन है।"

भारत ने रविवार को अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें