ताहिर ने किया मजेदार खुलासा, कहा - 'एक बार मैं विकेट लेने के बाद भागते हुए मैदान के बाहर सड़क पर चला गया था'

Updated: Fri, Oct 23 2020 13:14 IST
Imran Tahir

साउथ अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट का अपना अलग ही एक अंदाज है। 
यह सारे क्रिकेट फैंस को पता होगा कि ताहिर विकेट लेने के बाद मैदान के चारों ओर बहुत तेजी से भागते है और ऐसे जोश में आकर उनका ऐसा करने का तरीका सबसे अनूठा है।

लेकिन शायद ही यह किसी को पता होगा कि विकेट लेने के बाद ताहिर ने भागते हुए खुशी मनाते हुए सबसे लंबी कितनी दूरी तय की है।
ताहिर ने शानदार भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन के एक साथ एक यूट्यूब शो में बातचीत करते हुए यह खुलासा किया है एक बार वो विकेट लेने के बाद खुशी में जश्न मनाते हुए दौड़ते- दौड़ते मैदान के बाहर वाली सड़क पर चले गए थे।

उन्होंने कहा कि 15 साल पहले एक काउंटी मैच के दौरान वो विकेट लेने के बाद इतने उत्सुक हो गए थे कि वो भागते-भागते मैदान के बाहर चले गए थे।

उन्होंने कहा कि उनके अंदर ये ऊर्जा कहा से आती है ये नहीं मालूम। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने पहले एक विकेट लिया और फिर एक जबरदस्त कैच लपका जिसके बाद वो जश्न मनाते हुए मैदान से बाहर वाली सड़क पर चले गए। उन्होंने कहा कि ये सब वो पहले से नहीं सोचते लेकिन हर विकेट उनके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए वो ऐसा कर देते है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें