NZ vs SA: न्यूज़ीलैंड ने टी20 ट्राई-सीरीज़ में अपनी घातक गेंदबाज़ी और सेफर्ट की नाबाद 66 रनों की पारी से साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रोंदा

Updated: Wed, Jul 23 2025 00:47 IST
Image Source: X

ZIM T20I Tri-Series, SA vs NZ Highlights: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पांचवें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रोंदा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 134/8 तक ही पहुंच सका, जहां रेजा हेंड्रिक्स ने 41 रन बनाए। मिचेल सैंटनर (2/26) और मिल्ने-डफी की गेंदबाज़ी ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को रोक दिया। जवाब में टिम सेफर्ट के नाबाद 66 रनों की पारी से कीवी टीम ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल से पहले अफ्रीकी टीम पर दबाव बना दिया।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मंगलवार, 22 जुलाई को खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 के पांचवें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर इस सीरीज में दूसरी बार मात दी और फाइनल से पहले अपनी बढ़त और मानसिक बढ़त दोनों मजबूत कर ली।

साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रैसी वैन डेर डूसन(14) को एडम मिल्ने ने जल्दी आउट कर दिया। रेजा हेंड्रिक्स (41 रन) ने कुछ देर टिककर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। बेबी एबी(डेवाल्ड ब्रेविस) 13 रन और रूबिन हरमन की 10 रन की पारियां बड़ी पारी में नहीं बदल पाईं। अंत में जॉर्ज लिंडे ने 15 गेंदों में 23 रन बनाकर स्कोर को 134/8 तक पहुंचाया। न्यूज़ीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर (2/26), एडम मिल्ने और जैकब डफी ने 2-2 विकेट झटके।

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ अपनाया। टिम सेफर्ट (नाबाद 66 रन, 48 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) ने पारी को एंकर किया और टीम को 15.5 ओवर में आसानी से जीत दिलाई। डेवोन कॉनवे ने 19 रन बनाए, जबकि डेरिल मिचेल ने 15 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर सेफर्ट का साथ दिया।

साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी बिखरी रही। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3 ओवर में 37 रन दिए, जबकि सेनुरन मुथुसामी (2/24) को छोड़ बाकी गेंदबाज़ दबाव बनाने में नाकाम रहे।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को फाइनल से पहले बड़ा झटका दिया। अब दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में शनिवार, 26 जुलाई को आमने-सामने होंगी, जहां अफ्रीकी टीम को जीत के लिए नए सिरे से रणनीति बनानी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें