IN-W vs IR-W 3rd ODI Dream11 Prediction: स्मृति मंधाना को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Wed, Jan 15 2025 10:18 IST
IN-W vs IR-W 3rd ODI Dream11 Prediction: स्मृति मंधाना को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में
IN-W vs IR-W 3rd ODI Dream11 Prediction

India Women vs Ireland Women 3rd ODI Dream11 Prediction: भारत और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 15 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 11:00 AM बजे से शुरू होगा।

इस मुकाबले में आप स्मृति मंधाना को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। स्मृति गज़ब की फॉर्म में हैं और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दो मुकाबलों में अब तक 57 की औसत से 114 रन बना चुकी हैं। गौरतलब है कि मंधाना के पास 96 ODI मैचों का अनुभव है जिसमें उनके नाम 9 सेंचुरी और 30 हाफ सेंचुरी के साथ पूरे 4074 रन दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर प्रतिका रावल या दीप्ति शर्मा को चुन सकते हो।

IN-W vs IR-W 3rd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 15 जनवरी 2024
समय - 11:00 AM IST
वेन्यू - निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट

IN-W vs IR-W 3rd ODI Pitch Report

ये मुकाबला निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। ये एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है जहां बल्लेबाज़ मैदान पर समय बिताकर एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं। गौरतलब है कि यहां अब तक 6 ODI मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। गौरतलब है कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 315 रन रहा है।

IN-W vs IR-W 3rd ODI: Where to Watch?

भारतीय क्रिकेट फैंस इस सीरीज के सभी मुकाबले Sports 18 Network पर इन्जॉय कर सकेंगे। इसके अलावा आप Jio Cinema app पर भी इस सीरीज के सभी मैच देख सकते हो।

IN-W vs IR-W ODI Head To Head Record

कुल - 14
इंडिया वुमेंस - 14
आयरलैंड वुमेंस - 00

IN-W vs IR-W 3rd ODI Dream11 Team

विकेटकीपर - कूल्टर रीली
बल्लेबाज - स्मृति मंधाना (कप्तान), गैबी लुईस, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल
ऑलराउंडर - दीप्ति शर्मा, ओर्ला प्रेडरगैस्ट, सयाली सतघरे, प्रतिका रावल (उपकप्तान), अर्लीन केली
गेंदबाज - प्रिया मिश्रा।

India Women vs Ireland Women 3rd ODI Probable Playing XI

India 3rd ODI Probable Playing XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, तेजल हसब्निस, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा , सयाली सतघरे, टिटास साधु, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर।

Ireland 3rd ODI Probable Playing XI : सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), कूल्टर रीली (विकेटकीपर), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लिआ पॉल, लौरा डेलानी, अर्लीन केली, अवा कैनिंग, जॉर्जीना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट, अलाना डाल्ज़ेल।

IN-W vs IR-W 3rd ODI Dream11 Prediction, IN-W vs IR-W Dream11 Prediction, Today Match IN-W vs IR-W, IN-W vs IR-W ODI Series, IN-W vs IR-W Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, IN-W vs IR-W Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between India Women vs Ireland Women

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें