IND vs SA 2nd ODI: श्रेयस अय्यर ने ठोका धमाकेदार शतक, भारत ने दूसरा वनडे में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

Updated: Mon, Oct 10 2022 08:35 IST
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर(113) और ईशान किशन(93) की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने रांची वनडे साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम को 279 रनों का लक्ष्य हासिल करना था जिसे टीम ने 25 गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया।

एक नज़र अब तक हुए टी20 विश्व कप पर

इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम की शुरुआती बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। अफ्रीकी टीम को शुुरुआती झटके काफी जल्दी लग गए थे। सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक(05) और जानेमन मलान(25) 40 रनों के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद रिजा हेंड्रिक्स(74) और एडेन मार्करम(79) ने टीम को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई। इनके अलावा हेनरिक क्लासेन(30) और डेविड मिलर(35) ने भी अच्छे रन बनाए जिसके दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 279 रनों का टारगेट सेट किया।

करो या मरो के मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। साउथ अफ्रीका की ही तरफ भारतीय टीम के भी दो विकेट जल्दी गिर गए। शिखर धवन 13 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हो चुके थे, लेकिन इसके बाद ईशान किशन(93) और श्रेयस अय्यर(113) ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 161 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप के दम पर भारतीय टीम ने 279 रनों का लक्ष्य 25 गेंद रहते प्राप्त कर लिया।

भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज रहे। सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, कुलदीप यादव, और शार्दुल ठाकुर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। साउथ अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, और ब्योर्न फोर्टुइन ने एक-एक विकेट हासिल किया। बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज दो मुकाबले के बाद अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें