IND U19 vs ENG U19: भारत ने रौंदा इंग्लैंड को, वैभव सूर्यवंशी और कनिष्क चौहान के दम पर दर्ज की 6 विकेट से बड़ी जीत

Updated: Fri, Jun 27 2025 22:12 IST
Image Source: Google

IND U19 vs ENG U19 Highlights: भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड अंडर-19 को पहले युवा वनडे में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को सिर्फ 174 रन पर समेटा, जिसमें कनिष्क चौहान ने 3 विकेट झटके। फिर वैभव सूर्यवंशी ने महज 19 गेंदों में 48 रन ठोककर लक्ष्य को आसान बना दिया। अभिज्ञान कुंडू और राहुल कुमार ने अंत में नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

शुक्रवार, 27 जून को होव के काउंटी ग्राउंड में खेले गए पहले युवा वनडे में भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड अंडर-19 को एकतरफा अंदाज़ में 6 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के आगे पूरी टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 174 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड की शुरुआत तेज़ रही और ओपनर इसाक मोहम्मद ने सिर्फ 28 गेंदों में 42 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। लेकिन भारत के मोहम्मद एनान ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी रॉकी फ्लिंटोफ ने खेली, जिन्होंने 90 गेंदों में 56 रन बनाए।

भारत के लिए कनिष्क चौहान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट लिए। हेनिल पटेल, आरएस अम्बरीश और मोहम्मद एनान को 2-2 सफलताएं मिलीं।

175 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत अंडर-19 ने तूफानी शुरुआत की। ओपनर आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 7 ओवर में टीम का स्कोर 71 तक पहुंचा दिया। सूर्यवंशी ने 19 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। उन्हें राल्फी एल्बर्ट ने आउट किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, इंग्लैंड के एएम फ्रेंच ने वापसी की कोशिश करते हुए म्हात्रे और मौल्याराजसिंह चावड़ा के विकेट लेकर भारत को 99/3 कर दिया। लेकिन इसके बाद अभिज्ञान कुंडू (45* रन, 34 गेंद) और राहुल कुमार (17* रन, 25 गेंद) ने 55 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को 24 ओवर शेष रहते जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें