AUS vs IND:'अगर दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत फ्लॉप होंगे तो फिर क्या करोगे?', टीम सेलेक्शन पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल
IND v AUS 2020: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम 4 बदलाव के साथ मेलबर्न टेस्ट मैच में उतरने वाली है। दूसरे टेस्ट को लेकर टीम इंडिया में ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह शामिल किया गया है। साहा की जगह पंत को टीम में शामिल करने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है।
एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि साहा को केवल 1 टेस्ट मैच के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया। कल्पना करें कि अगर पंत दूसरे टेस्ट मैच में बेहतर नहीं करते हैं तो फिर क्या उन्हें भी तीसरे टेस्ट मैच में ड्रॉप कर दिया जाएगा। तब ऐसे हालत में आप क्या करेंगे? क्या आप फिर साहा के पास जाएंगे।'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'इसलिए यह टीम इतनी अस्थिर दिख रही है क्योंकि कोई भी इस टीम में सुरक्षित नहीं है। यह खेल सुरक्षा के बारे में भी है। सभी में प्रतिभा है जब वे देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बस इन खिलाड़ियों को टीम में कुछ हद तक सुरक्षा चाहिए कि अगर कुछ मैच आपके खराब भी होते हैं फिर भी टीम आपको बैक करेगी।'
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 26 दिंसबर को मेलबर्न के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी। वहीं अगर पहले टेस्ट मैच की बात करें तो एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 36 रन पर सिमट गई थी।