IND V AUS: ऋषभ पंत ने खोले दिल के राज, इस वजह से बना पाए 73 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक

Updated: Mon, Dec 14 2020 17:35 IST
Rishabh Pant (image source: Google)

IND V AUS 2020: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिंसबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम की एक बड़ी चिंता दूर हो गई है। दूसरे प्रैक्टिस मैच के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 73 गेंदों पर शतक लगाकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान पंत ने 6 छक्के लगाए थे।

पंत ने इस विस्फोटक पारी के बाद कहा था कि, 'मुझे बहुत अच्छी प्रैक्टिस मिल गई है। अंडर द लाइट्स खेलना हमेशा दिक्कतों से भरा हुआ होता है क्योंकि कभी-कभी अचानक से गेंद स्विंग होना शुरू हो जाती है। जब मैं खेल रहा था तब हनुमा विहारी मेरे पास आए और बोले की यहां पर शतक हो सकता है। ट्राई करना चाहिए या फिर कल बैटिंग करके आराम से बना लेना।'

पंत ने आगे कहा, 'विहारी की बात सुनकर मैंने कहा कोशिश करता हूं अगर हो जाएगा तब ठीक है। फिर फ्लो-फ्लो में वो डालते गए और मैं मारता गया। उस वक्त मेरे दिमाग में यही था कि जितना ज्यादा वक्त ले सकूं उतना टाइम लूं। मुझे एक अच्छी पारी मिली। मेरे लिए यह मेरे विश्वास को बढ़ाने वाली पारी है।'

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम चोटो से परेशान नजर आ रही है क्योंकि उसके कई खिलाड़ी चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। वहीं भारतीय टीम का मनोबल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीतकर काफी बढ़ा होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें