शुभमन गिल ने इसे बताया अपना गुरू, यह महान दिग्गज हमेशा मुझे सलाह देता है !

Updated: Sat, Sep 14 2019 12:17 IST
शुभमन गिल ने इसे बताया अपना गुरू, यह महान दिग्गज हमेशा मुझे सलाह देता है ! Images (twitter)

14 सितंबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को मौका मिला है। आपको बता दें कि हाल के समय में शुभमन गिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया जिसके कारण ही उन्हें टेस्ट टीम में मौका दिया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में शुभमन गल ने भारत के कप्तान के तौर पर कमाल की बल्लेबाजी की और अपने परफॉर्मेंस से चयनकर्ताओं का दिल जीतने में सफल रहे और आखिरकार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया।► आगे क्लिक करके जानिए 

 

युवराज सिंह की बात मानते हैं शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना पाने में सफल रहने वाले शुभमन गिल ने एक खास बयान दिया है। इस खास अवसर पर शुभमन गिल ने कहा कि उनके करियर को संवारने में महान युवराज सिंह का हाथ रहा है।

शुभमन गिल ने कहा कि युवराज भैया हमेशा मुझे सलाह देते रहते हैं। उनसे मैं हर तरह की सलाह लेता हूं। उन्होंने मुझे हमेशा से क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए कहा और साथ ही ये भी कहा कि विज्ञापन करने और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अहम सलाह दी। 

गिल ने कहा कि युवराज पाजी उन्हें एंडोर्समैंट और प्लेयर मैनेजमेंट जैसी प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी और मेरा मार्गदर्शन किया है। 

गिल ने कहा कि युवराज सिंह पाजी ने उन्हें सिर्फ क्रिकेट पर फोकस देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का परफॉर्मेंस ही हमेशा उनको आगे ले जाएगा। गौरतलब है कि शुभमन गिल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 72 की औसत से रन बनाने में सफल रहे हैं।

अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 153 गेंद पर 90 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें