खतरा: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच होगा रद्द, वजह है हैरान करने वाली
1 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 4 अक्टूबर से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत की टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
वनडे सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि वेस्टइंडीज के साथ होने वाला दूसरा मुकाबला जो 24 अक्टूबर (बुधवार) को इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होना था जो अब शायद नहीं हो पाएगा।
इस बारे में खबर है कि यह विवाद कॉम्पलीमेंट्री टिकटों से संबंधित है। बीसीसीआई ने एमपीसीए से ज्यादा कॉम्पलीमेंट्री टिकटों की मांग कर दी है और एमपीसीए के मुताबिक वो ऐसा कर पाने में अक्षम है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
एमपीसीए के अनुसार कॉम्पलीमेंट्री टीकट एक विशेष पास होता है जो पवेलियन के पास होता है। एमपीसीए के पवेलियन क्षमता सिर्फ 7000 है। जिसके कारण एमपीसीए बीसीसीआई को ज्यादा पास नहीं दे सकता है।
ऐसे में हालांकि अभी तक कोई पुख्ता खबर नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई दूसरा वनडे मैच वहीं से शिफ्ट कर देगा।