विराट को आउट करने का बन चुका है ऐसा खास प्लान, वेस्टइंडीज कप्तान का सनसनीखेज खुलासा

Updated: Tue, Oct 02 2018 16:37 IST
Twitter

2 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम काफी मेहनत कर रही है। अभ्यास मैच में भी वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने विराट कोहली को लेकर एक खास बात की है।

जेसन होल्डर ने कहा कि विराट कोहली एक महान बल्लेबाज हैं और वो हर मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन हमारी टीम विराट चुनौती के लिए तैयार है।

जेसन होल्डर ने कहा कि हम अच्छी सोच के साथ मैदान  पर उतरने वाले हैं। विराट कोहली के खिलाफ हमारे गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी करेंगे उसका प्लान बन चुका है।

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

वेस्टइंडीज  कप्तान ने कहा कि हमारी टीम काफी संतुलित हैं। जेसन होल्डर ने कहा कि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही भारत आना एक रणनीति थी। हमारे खिलाड़ी यहां के परिस्थिती को पहले से जान ले और अभ्यास कर भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे। मुझे उम्मीद है कि भारत को हम कड़ी टक्कर देंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें