IND vs AFG Final, Dream11 Prediction: तिलक वर्मा को बनाएं कप्तान, ये 5 बल्लेबाज़ अपनी ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Fri, Oct 06 2023 15:26 IST
IND vs AFG Dream11 Prediction

IND vs AFG Final, Dream11 Prediction: चीन में एशियन गेम्स (Asian Games 2023) खेले जा रहे हैं जिसमें क्रिकेट इवेंट का फाइनल भारत और अफगानिस्तान के बीच ZJUT क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में शनिवार 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में आप तिलक वर्मा (Tilak Varma) पर दांव खेल सकते हैं। 

तिलक वर्मा आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा करके दिखाया है। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने भारत के लिए 26 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं उन्होंने 2 ओवर में महज 5 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। ऐसे में आप उन पर भरोसा कर सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप यशस्वी जायसवाल या गुलबदीन नायब को चुन सकते हैं।

IND vs AFG Match Details:

दिन - शनिवार, 07 अक्टूबर 2023
समय - 11:30 AM IST
वेन्यू - ZJUT क्रिकेट फील्ड, हांग्जो

IND vs AFG Pitch Report: 

यह मुकाबला ZJUT क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में खेला जाएगा। यहां की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही अच्छी मदद मिली है। इस मैदान पर पिछला मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 116 रनों का टारगेट हासिल करके 4 विकेट से धूल चटाई थी।

IND vs AFG Where To Watch :

यह मुकाबला भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी मैच इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs AFG T20 Head-to-Head Records: 

कुल - 04
भारत - 04
अफगानिस्तान - 00 

IND vs AFG, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - मोहम्मद शाहज़ाद
बल्लेबाज- नूर अली, रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा (कप्तान)
ऑलराउंडर - गुलबदीन नायब (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज- कैस अहमद, रवि साई किशोर, रवि बिश्नोई

IND vs BAN Probable XI's

India : यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गयाकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, साईं किशोर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई

Afghanistan : सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शाहज़ाद (विकेटकीपर), नूर अली, शाहिदुल्ला, अफसर जजई, करीम जनत, गुलाबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद, जहिर खान, कैस अहमद

IND vs AFG Dream11 Prediction, Today Match IND vs AFG, IND vs AFG final, Asian Games 2023, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between India vs Afghanistan

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें