IND vs AUS 2nd T20I: ग्रीनफील्ड में गेंदबाज़ मचाएंगे तहलका! यहां जाने पिच रिपोर्ट से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
IND vs AUS 2nd T20I Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (26 नवंबर) को खेला जाएगा। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इस मैदान की पिच का मिज़ाज कैसा रहा है। वहीं ये दूसरा टी20 मुकाबला आप किस चैनल पर इन्जॉय कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर भी बात करेंगे।
IND vs AUS 2nd T20I Pitch Reports
ग्रीनफील्ड के मैदान पर तेज गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है। ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबलें में गेंदबाज़ कहर ढा सकते हैं। आपको बता दें कि इस मैदान पर अब तक कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से दो बार रन चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
यहां आखिरी टी20 मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें इंडियन बॉलर्स ने अफ्रीकी टीम को 20 ओवर में 8 विकेट गिराकर सिर्फ 106 रन ही बनाने दिये थे। इसके जवाब इंडिया ने 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल करके जीत हासिल की थी। यहां 10 में से 9 विकेट पेसर ने हासिल किये थे।
IND vs AUS T20I Live Streaming
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज Sports 18 पर प्रसारित की जा रही है। वहीं आप Jio Cinema ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
IND vs AUS 2nd T20I Probable Playng XI
इंडियन टीम पिछला मैच जीती थी, ऐसे में वो अपने कॉम्बिनेशन में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम हारने के बाद ये मैच खेलने वाली है ऐसे में वह अपने बॉलिंग लाइनअप में एक-दो बदलाव कर सकती है।
India Probable Playing XI : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।
Australia Probable Playing XI : स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नेथन एलिस/केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा
यहां देखें पूरा इंडियन और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया - मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा