IND vs AUS: तीसरा वनडे मैच जानें संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और कहाँ खेला जाएगा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कल सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। भारत ने 2-0 से इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा रखा रखा है। ऐसे में उनकी नजर तीसरा वन मैच जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन टीम का क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच जीतकर वर्ल्ड कप में कॉन्फिडेंस के साथ जाना चाहेगी।
हेड टू हेड: IND vs AUS
दोनों टीमें अब तक 148 वनडे मैचों में भिड़ चुकी हैं, जिनमें से 56 में भारत को जीत मिली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 82 एकदिवसीय मैच जीते हैं, वहीं 10 मैच रद्द कर दिए गए।भारत में वनडे मैच जीतने के मामले में दोनों टीमें बराबरी (32-32) पर हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली चार वनडे सीरीज में से तीन में हार का सामना किया है।
टीम न्यूज: IND vs AUS
भारत (IND)
भारतीय टीम में तीसरे वनडे मैच के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। इससे टीम को मजबूती मिलेगी और वहीं शुभमन गिल को आराम दिया गया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रहेंगे।
वहीं मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। हालांकि जड्डू पिछले कुछ समय से बल्ले से अच्छा नहीं कर पा रहे है लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा है। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने पिछले मैच में 3 विकेट हासिल किये थे और वो चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसी ही गेंदबाजी करें। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह पर होगी। तीनों ही गेंदबाज इस समय शानदार लय में है।
तीसरे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया (AUS)
ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो टॉप आर्डर में डेविड वॉर्नर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। वॉर्नर क चाहेंगे कि मिचेल मार्श के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दे। वहीं स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन पर भी रन बनाने की ज्यादा जिम्मेदारी होगी। स्मिथ तो पिछले मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए थे।
अगर ग्लेन मैक्सवेल फिट है तो वो कैमरून ग्रीन की जगह ले सकते है। वहीं पिछले मैच में बल्ले से अर्धशतक जड़ने वाले सीन एबॉट को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि मिचेल स्टार्क प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते है। वहीं स्पिन की कमान एडम ज़ाम्पा के हाथ में होगी। इसमें उनका साथ मैक्सवेल भी देते हुए दिखाई दे सकते है।
तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन/ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क/सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा।
IND vs AUS मैच डिटेल्स
स्थान: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
दिनांक और समय: 27 सितम्बर दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs AUS
Also Read: Live Score
राजकोट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां अब तक खेले गए सभी तीन वनडे मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 311 है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।