IND vs AUS: चहल ने हासिल किया एक और रिकॉर्ड, टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में की बुमराह की बराबरी
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। चहल ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में चार ओवरों में एक विकेट लेकर 51 रन खर्च किए और इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने विकेटों की संख्या 59 कर ली है।
बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। चहल ने इतने विकेट के लिए 44 मैच लिए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट है।
इस सूची में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 52 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनके बाद भुवनेश्वर कुमार 41, कुलदीप यादव 39 और रवींद्र जडेजा 39 हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 84 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी के नाम 98 और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम 92 विकेट हैं।