IND vs AUS: स्मिथ को कप्तान बनाने के लिए चर्चा शुरू, कोच लैंगर ने कहा- प्रक्रिया का पालन करना होगा

Updated: Mon, Dec 07 2020 13:34 IST
Justin Langer (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाने से पहले एक सतत प्रक्रिया का पालन करना होगा। लैंगर ने फॉक्स स्पोटर्स से बात करते हुए कहा, "जाहिर सी बात है कि हमने कई चीजों पर बात की।"

स्मिथ ने 51 वनडे, 34 टेस्ट और आठ टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी की है।

स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग के कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कप्तानी करने से दो साल का बैन लगाया है।

लैंगर ने कहा, "हमारे पास कई सारे विकल्प हैं। स्मिथ ने अतीत में काफी अच्छा काम किया है। वह एक बार फिर कप्तान बने इसके लिए हमें एक प्रक्रिया का पालन करना होगा। हम इसे देखेंगे।

मुख्य कोच ने कहा, "आप सम्मान कमाने की बात करते हैं तो, इंग्लैंड में द ओवल में दर्शकों ने उन्हें स्टेंडिंग ओवेशन दिया था, वह बिना तमगे के लीडरशिप दिखाने के लिए सही काम कर रहे हैं।"

दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच नहीं खेले थे और मैथ्यू वेड को टीम की कप्तानी करनी पड़ी थी। इसके बाद एक बार फिर स्मिथ को कप्तानी सौंपने का मुद्दा उठ खड़ा हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें