IND vs AUS: जडेजा को करनी चाहिए 5वें पर बल्लेबाजी, 7वें पर इन दोनों में से किसी एक ऑलराउंडर को मिले जगह; गौतम गंभीर का बड़ा बयान

Updated: Sat, Dec 05 2020 11:38 IST
Gautam Gambhir and Jadeja

भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा आईपीएल से जिस शानदार फॉर्म में आए थे उसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जारी रखा है।

सबसे पहले कैनबेरा के मैदान पर उन्होंने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 50 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी और हार्दिक पांड्या के साथ 108 गेंदों में 150 रनों की एक अहम साझेदारी की। 

जडेजा ने अब उस फॉर्म को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भी दिखाया और एक समय जब भारतीय टीम 17 ओवरों में 6 विकेट पर 116 रनों पर संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने आखिरी के ओवरों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंदों में 44 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

इसी बीच भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि रविंद्र जडेजा को लिमिटेड ओवर क्रिकेट यानी टी-20 और वनडे में भारत के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। केएल राहुल को चौथे पर तथा विराट कोहली तीसरे स्थान पर फिक्स रहेंगे। Ind vs Aus: जडेजा एक ऑलराउंडर चहल एक गेंदबाज यह कैसा 'लाइक टू लाइक' रिप्लेसमेंट हैं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उठाए सवाल

गंभीर ने कहा कि ऐसा करने से हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तथा सातवें नंबर पर भारतीय टीम एक और ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा,"मैं उनसे पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए बोलूंगा। इस हालात में केएल राहुल चौथे, विराट कोहली तीसरे, जडेजा पांचवे और हार्दिक पांड्या छठे स्थान पर खेलेंगे तब सातवें नंबर पर एक और ऑलराउंडर की जगह बन सकती है। मेरी बात बहुत ही साधारण है। अगर आप किसी को सातवें नंबर के बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी करवाते है तो वह वैसे ही बल्लेबाजी करेगा और उसे अगर चौथे-पांचवें पर खेलाते हो तो वह उस नंबर के हिसाब से बल्लेबाजी करेगा।"

गंभीर के अनुसार जडेजा के अंदर वो काबिलियत है कि वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हर तरह के हालात में बल्लेबाजी कर सकते है। अगर जडेजा पांचवें नंबर पर खेलते है तो सातवें पर अक्षर पटेल या क्रुणाल पांड्या के रूप में दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें