IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने 500 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, रोहित ने लगाया DK को गले

Updated: Fri, Sep 23 2022 23:23 IST
Dinesh Karthik (Image Source: Google)

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया को मिली इस जीत में रोहित शर्मा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली वहीं नंबर 6 पर बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) उर्फ डीके ने इस मैच में फिनिशिंग टच दिया। टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे।

दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे और डैनियल सेम्स गेंदबाजी कर रहे थे। दिनेश कार्तिक ने सैम्स की पहली गेंद पर छक्का जड़ा वहीं दूसरी गेंद पर चौका जड़कर 2 गेंद शेष रहते टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिला दी। सैम्स ने पहली गेंद पर चालाकी करते हुए दिनेश कार्तिक के पैड पर स्लोवर बॉल करने की सोची।

दिनेश कार्तिक ने सैम्स की गेंद को पढ़ लिया और बैकवर्ड स्कवॉयर लेग की दिशा में छक्का लगा दिया। वहीं इसकी अगली गेंद पर मिड विकेट की दिशा में चौका लगाकर दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक ने 2 गेंद पर 500 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने किया क्लीन बोल्ड, फिर फिंच ने रुककर बजाई ताली

वहीं अगर मैच की बात करें तो आउटफील्ड में दिक्कत के कारण ये मैच 8 ओवर का हुआ। रोहित शर्मा ने टॉस जीता और भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 90 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए वहीं अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें