इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद हुए शेन वॉर्न, कहा-'इस ग्रह पर मेरे शीर्ष तीन खिलाड़ियों में इन्हें करूंगा शामिल'

Updated: Tue, Dec 15 2020 13:50 IST
Shane Warne (image source: Google)

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मच अवेटेड टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिंसबर से हो जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी बात कही है। शेन वॉर्न का मानना है कि हार्दिक का टीम में होना टीम इंडिया को अधिक मजबूती दे सकता था।

स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत के दौरान वॉर्न ने कहा कि, 'मेरे लिए हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम में हमेशा शामिल होंगे। वह टीम में नहीं हैं यह थोड़ा आश्चर्य की बात है। मुझे वह काफी पसंद है। मैंने हफ्तों पहले कहा था कि वह इस ग्रह पर मेरे शीर्ष तीन खिलाड़ियों में से एक है। मैं उनसे प्यार करता हूं वह कमाल के हैं, और उसने निश्चित रूप से टी 20 आई और वन-डे में कमाल किया है। अब हर कोई यह कह रहा है कि हार्दिक पंड्या कितने अच्छे खिलाड़ी हैं।'

रॉकस्टार हैं हार्दिक पांड्या: शेन वॉर्न ने आगे कहा कि, 'मैं उन्हें टेस्ट टीम में देखना पसंद करूंगा। वह इतने शानदार फॉर्म में हैं। विराट कोहली के जाने के बाद वह बहुत सी चीजें भारत के पक्ष में ला सकते थे। बल्लेबाजी के साथ ही शायद कुछ ओवर की गेंदबाजी भी वह कर सकते थे। मुझे लगता है कि वह भारतीय टीम को अच्छा खेलने में मदद कर सकते थे। वह रॉकस्टार हैं। वह 'मिस्टर कूल' हैं जब वह बोलते हैं तो ऐसा आपको ऐसा लगता है कि वह वेस्ट इंडीज से हैं।'

बेहद रोमांचक हो सकती है टेस्ट सीरीज: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के काफी रोचक होने की उम्मीद है। भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर एक बार फिर से इतिहास को दोहराने की कोशिश करेगी वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें