IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने कहा- विराट कोहली ने की मुश्किल पिच पर अच्छी बल्लेबाजी

Updated: Tue, Dec 22 2020 13:57 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली ने पहले टेस्ट में एडिलेड की मुश्किल विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की और अब सीरीज के बाकी तीन मैचों में उनके न रहने से भारत को बहुत बड़ा नुकसान होगा। कोहली को अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौटना है और भारतीय टीम उनके बगैर ही टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैच खेलेगी। एडीलेड में पहले टेस्ट में आठ विकेट की हार के बाद भारतीय टीम चार टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।

स्मिथ ने मीडिया से कहा, "निश्चित रूप से यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है कि वह बाकी सीरीज में नहीं खेलेंगे। हमें देखना होगा कि वह पहली पारी में किस तरह खेले। यह गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ स्तरीय प्रदर्शन था।"

उन्होंने हालांकि कहा कि कोहली के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

स्मिथ ने कहा, "मैं अब भी यह कहा रहा हूं और पहले भी कह चुका हूं कि यह कदम उठाना और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटना, इसके लिए उनकी तारीफ करनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि उन पर यहां रुकने के लिए काफी दबाव रहा होगा। मैंने पहले टेस्ट के बाद उन्हें बधाई दी और कहा कि आपकी यात्रा सुखद रहे। उम्मीद करता हूं कि बच्चे के साथ सब कुछ सही रहेगा। अपनी पत्नी को मेरी ओर से शुभकामनाएं दीजिए।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें