IND vs AUS: कोरोना की चपेट से बाहर आने के बाद भारतीय टीम के साथ टी-20 सीरीज में जुड़ा यह स्पेशलिस्ट

Updated: Thu, Dec 03 2020 19:58 IST
Team India Practise

भारतीय क्रिकेट टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट डी राघवेंद्र(रघु) कोरोना की चपेट से बाहर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ गए है। 

रघु को भी भारतीय टीम के साथ आईपीएल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साथ ही जाना था लेकिन अक्टूबर के महीने में ही बैंगलोर में उनका कोरोना टेस्ट हुआ जो पॉजिटिव आया। बाद में उन्हें 14 दिन के जरुरी कवारन्टाइन में रखा गया जिसके कारण वो टीम के साथ उड़ान नहीं भर सके। 
 
रघु बाद में सिडनी पहुंचे जहां उनका कोरोना टेस्ट फिर से पॉजिटिव आया जिसके कारण उन्हें 10 दिन और आइसोलेशन में रहना पड़ा। अब वो पूरी तरह से ठीक है और वो अब भारतीय टीम के साथ जुड़ गए है। 

जैसा कि हम जानते है कि साल 2011 से रघु भारतीय टीम के साथ है और वो बल्लेबाजों को तेज और उछाल वाली गेंदों को खेलने की ट्रेनिंग देते है। वो साल 2014 में इंग्लैंड के दौरे पर ट्रेनिंग सहायक के रूप में थे लेकिन अपने मजबूत बाजुओं से तेज तर्रार गेंद फेंकने के कारण वो थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट बन गए।

अब वो भारत के साथ हर बड़े दौरे और टूर्नामेंट में रहते है और वो लगातार घंटों तक 150 किमी/घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा तेज गेंद फेंक सकते है जिसके कारण बल्लेबाजों को तेज गेंद खेलने का काफी फायदा मिला है। 

 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें