'दूल्हा बनने से पहले दूल्हा बना घूम रहा है', 22 रन बनाने के बाद ट्रोल हुए केएल राहुल
Bangladesh vs India: रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चट्टोग्राम (Chattogram) के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से महज 22 रन निकले। केएल राहुल ने पाटा विकेट पर 40.74 की स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों पर 22 रन बनाए। केएल राहुल ने टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले कहा था कि वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ही तरह BAZBALL क्रिकेट खेलेंगे।
इसी बात को लेकर फैंस केएल राहुल को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'केएल राहुल दूल्हा बनने से पहले दूल्हा बना घूम रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर दम है तो आवाज उठाओ और केएल राहुल को बहार करवाओ टीम से।' एक अन्यू यूजर ने लिखा, 'भाई लोग ये कौन सा एग्रेसिव क्रिकेट है जो मुझे दिख नहीं रहा।'
एक ने लिखा, 'BCCI भारतीय क्रिकेट टीम के डेड वेट केएल राहुल को कब बाहर करेगा। यह नॉन परफॉर्मिंग क्रिकेटर टीम के लिए पनौती है। भारतीय क्रिकेट टीम देश को शर्मसार कर रही है।' वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: आग बबूला हुए केएल राहुल, बोल्ड होने के बाद बल्ले को मारा मुक्का, देखें वीडियो
टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 40 और चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाक क्रीज पर मौजूद हैं। लंच से पहले टीम इंडिया ने कप्तान केएल राहुल के अलावा विराट कोहली (1 रन) और शुभमन गिल (20 रन) का विकेट गंवाया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए बागंलादेश को हराना बेहद जरूरी है।