बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का आजीबोगरीब बयान,कहा- ‘भारत यहां वर्ल्ड कप जीतने आया है हम नहीं’

Updated: Tue, Nov 01 2022 11:08 IST
Image Source: Twitter

भारत के खिलाफ बुधवार (2 नवंबर) को एडिलेड में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के अपने चौथे मैच की पूर्व संध्या पर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बड़ा बयान दिया है। शाकिब ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं, भारत आया है।

शाकिब ने कहा, “ भारत फेवरिट हे, वो यहां वर्ल्ड कप जीतने आए हैं। हम फेवरिट नहीं हैं, हम यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर हम भारत के खिलाफ जीत जाते हैं तो उसे एक अपसेट कहा जाएगा।” 

बता दें कि शाकिब को अगस्त में एशिया कप से पहले बांग्लादेश टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के अंत तक के लिए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

भारत औऱ बांग्लादेश ने तीन-तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और एक में हार मिली है। बेहतर रनरेट के चलते भारत की टीम दूसरे और बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं। सेमीफाइनल के लिहाज से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें