'अपना टाइम आएगा', टीम इंडिया में कुलदीप यादव के भविष्य को लेकर बॉलिंग कोच ने दिए बड़े संकेत

Updated: Sat, Jan 23 2021 11:44 IST
Kuldeep Yadav (image source: google)

IND vs ENG: भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। इस टेस्ट सीरीज में गौर करने वाली बात यह थी कि टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जडेजा और अश्विन के चोटिल हो जाने के बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था जिसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी बातें हुई थीं।

अब टीम इंडिया में कुलदीप यादव के भविष्य को लेकर बॉलिंग कोच भरत अरुण ने बड़ी बात कही है। भरत ने कहा, 'कुलदीप यादव काफी मेहनत कर रहे हैं। वह शानदार गेंदबाज हैं और जब भी उन्हें खेलने का मौका मिलेगा तब वह दिखा देंगे कि वह क्या कर सकते हैं। वह अभी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।'

भरत ने आगे कहा, 'भारत में जब हम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलेंगे तब यह समय कुलदीप का समय होगा। जब-जब कुलदीप ने भारत के लिए खेला है तब-तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। कुलदीप को जब टी-20 मुकाबले में भी मौका मिला तब भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। हमारी टीम में सभी लोगों को पता है कि जब कुलदीप यादव का समय आएगा तब वह क्या कर सकते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

मालूम हो कि कुलदीप यादव एक गेंदबाज है और टीम इंडिया हमेशा किसी ऐसे खिलाड़ी को मौका देना चाह रही है जो गेंदबाजी के साथ ही थोड़ा बल्लेबाजी भी कर सके। रविचंद्रन अश्विन और जडेजा के साथ उनका प्लस पॉइंट उनकी बल्लेबाजी भी है जिसके चलते कुलदीप का उन दोनों ही खिलाड़ियों को रिप्लेस कर पाना मुश्किल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें