IND vs ENG: जार्वो 69 पर लगा लाइफटाइम के लिए बैन, फैंस में छाई मायूसी

Updated: Sat, Aug 28 2021 18:23 IST
Image Source: Google

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 'जार्वो 69' के नाम से मशहूर इंग्लिश फैन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। जार्वो को मैदान में टीम इंडिया की ड्रेस पहने बल्लेबाजी के लिए जाते हुए देखा गया था। जिसके बाद जार्वो को सुरक्षाकर्मियों को उठाकर मैदान से बाहर फेंकना पड़ा था।

जार्वो की इस हरकत ने सुरक्षाकर्मियों को तो दुखी किया लेकिन भारतीय फैंस के दिल में इस व्यक्ति ने एक खास जगह बना ली है। इस बीच खबर आ रही है कि जार्वो को हेडिंग्ले के मैदान में एंट्री से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि, इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिर भी फैंस में मायूसी छा गई है।

फैंस कमेंट कर जार्वो पर बैन लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि उसने कौन सा अपराध किया था वहीं कुछ लोग जार्वो को दिग्गज बता रहे हैं। मालूम हो कि जार्वो लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भी टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में आ गया था। तब भी उसे सुरक्षाकर्मियों को मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा था। 

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 1 पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमट गई। चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली वहीं उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी 59 रनों की पारी खेली। चौथे दिन के पहले ही सत्र में टीम इंडिया ने 8 विकेट खो दिए और एकतरफा इस मुकाबले को हार गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें