सूर्यकुमार यादव का बड़ा खुलासा, पॉवरप्ले में लंबे शॉट लगाने का गुण इस विदेशी बल्लेबाज से सीखा

Updated: Fri, Mar 12 2021 13:18 IST
Image Source: Google

आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव की एंट्री भारतीय टीम में हो गई है। वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है।

सूर्यकुमार यादव साल 2018 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े। उससे पहले वो केकेआर की टीम को हिस्सा थे जहां वो बल्लेबाजी के लिए नीचले क्रम में ही आते थे। साल 2018 में वो मुंबई की टीम के साथ जुड़े और तब से वो उनके लिए तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि पहले उन्हें पॉवरप्ले में शॉट खेलने में परेशानी होती थी लेकिन बाद में फिर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच महेला जयवर्धने ने उन्हें कुछ जरूरी सलाह दिए। यादव ने खुलासा किया कि श्रीलंका के दिग्गज ने उन्हें गैप ढ़ू़ढ़ने और बड़े-बड़े शॉट लगाने में मदद की। क्योंकि उससे पहले वो पॉवरप्ले का फायदा नहीं उठा पाते थे और लंबे-लंबे शॉट लगाने में विफल हो जाते थे।

एक खास बातचीच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने जयवर्धने की तारीफ करते हुए कहा,"साल 2019 में जब वो मेरे साथ बैठे तो उन्होंने मुझे बताया कि पॉवरप्ले में क्या करना चाहिए और फिर उसके बाद क्या करना चाहिए। वो चाहते थे कि मैं एक और बेहतरीन क्रिकेटर बनूं और थोड़ा सा और अच्छा प्रदर्शन करेक टीम के लिए प्रदर्शन करूं। वो मेरे साथ बैठे और कहा कि सब चीज मेरे ऊपर है। उन्होंने कहा कि जब भी पॉवरप्ले में खेलो तो गैप ढ़ूढ़ो, दो रन चुराने की कोशिश करो, विकेट के बीच अच्छी दौड़ लगाओ और ऐसा करने से स्ट्राइक रेट अपने-अपने ठीक हो जाएगा। इसलिए मैनें ऐसा ही किया।"

यादव अब भारत की ओर से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है और वो चाहेंगे की मौका मिलने पर अपने लिए सीरीज को यादगार बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें