IND vs ENG: ना पंत ना DK इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका, खेल सकता है सेमीफाइनल

Updated: Wed, Nov 09 2022 13:30 IST
Cricket Image for Ind Vs Eng Neither Rishabh Pant Nor Dinesh Karthik Deepak Hooda May Get A Chance (Rishabh Pant and Dinesh karthik)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 तारीख को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर संशय का माहौल बना हुआ है। दोनों खिलाड़ियों में से किस प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा इसको लेकर सवाल है। दिनेश कार्तिक की बात करें तो अब तक DK ने वर्ल्ड कप में कुल 4 मुकाबले खेले जिसमें उनके बल्ले से महज 14 रन निकले। बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से निकले 7 रन उनका बेस्ट स्कोर है।

वहीं अगर ऋषभ पंत की बात करें तो लगभग पूरे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। नंबर-5 पर बैटिंग करने आए ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप रहे और 5 गेंदों पर महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में इस बात की संभावना भी बन रही है कि शायद दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना किया जाए।

रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल मुकाबले में दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में सोच सकती है। दीपर हुड्डा ना केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। अगर सेमीफाइनल मुकाबले के लिए हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो फिर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'जब DK खेलता है तो लगता है पंत बेहतर है, जब पंत खेलता है तो लगता है DK बेहतर है'

केएल राहुल को ना केवल आईपीएल में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टीम इंडिया के लिए कई मैचों में विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा चुका है। बता दें कि टीम इंडिया ने ग्रुप 2 टेबल टॉपर बनकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें