जो रूट का उखड़ा स्टंप, पॉल कॉलिंगवुड की बेटी ने किया क्लीन बोल्ड, देखें वीडियो
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट फिलहाल भारत के खिलाफ अपकमिंग टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाने के बाद उनका अगला टारगेट मिशन इंडिया है। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हों और उनको जल्दी आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाली। बहरहाल जो रूट को कैसे गेंदबाजी करें? उनका विकेट कैसे लें? इन सब सवालों का जवाब पॉल कॉलिंगवुड की बड़ी बेटी केइरा की गेंदबाजी में छिपा है।
गेंद को जज नहीं कर पाए जो रूट: पॉल कॉलिंगवुड ने बड़ी बेटी केइरा और जो रूट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज जो रूट को क्लीन बोल्ड करती हुई नजर आ रही हैं। केइरा शानदार रनअप के साथ दौड़कर आती हैं और इनस्विंगर गेंद पर जो रूट को क्लीन बोल्ड कर देती हैं।
जो रूट ने किया छोटी बेटी हन्ना को बोल्ड: जो रूट को क्लीन बोल्ड करने के बाद उनके चेहरे की खुशी देखते बनती थी। वहीं जो रूट भी लड़की को शानदार गेंदबाजी के लिए बधाई देते हुए नजर आते हैं। एक अन्य वीडियो में जो रूट कॉलिंगवुड की सबसे छोटी बेटी हन्ना को गेंदबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में जो रूट की गेंद पर लड़की क्लीन बोल्ड होती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ उगली थी आग: पॉल कॉलिंगवुड ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मेरी बेटियां इन पलों को कभी नहीं भूल पाएंगी।' बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में जो रूट ने तीन टेस्ट मैचों में 396 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनको जाना पड़ा चुका है जेल, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल
अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में हैं जो रूट: पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट अपने लाइफ की बेस्ट फॉर्म में हैं। जो रूट ने अब तक दो साल में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले 2 सालों में 10 शतक भी लगाए हैं। जो टीम इंडिया के लिए अपार चिंता का विषय है।