IND vs ENG: पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, कोहली संभालेंगे कमान; पांडया- ईशांत शर्मा की वापसी

Updated: Tue, Jan 19 2021 21:52 IST
IND vs ENG: Team India announce their squad for first 2 test matches against England (Pic Credit- Google)

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और आलराउंडर हार्दिक पांड्या की पांच फरवरी से इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है।

उनके अलावा कप्तान विराट कोहली भी वापसी हुई है, जो अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में अंतिम तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की नवनियुक्त सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने इंग्लैंड के साथ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का चयन किया।

ईशांत चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे। उन्हें यह चोट आईपीएल में लगी थी और इसके बाद वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन में थे। ईशांत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलकर अपनी फिटनेस साबित की है।

ईशांत के अलावा हार्दिक की भी टेस्ट में वापसी हुई है। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट अगस्त 2018 में खेला था।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्चिन और लोकेश राहुल की भी इंग्लैंड के साथ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। ये दोनों क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर भी टीम में बरकरार रखा गया है।

 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म से जूझने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल एक ही टेस्ट में खेल पाए थे। शॉ के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे से टेस्ट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी टेस्ट टीम में नहीं शामिल किया गया है।

उनके अलावा चोटिल हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को भी फिलहाल नहीं चुना गया है, क्योंकि ये अभी चोटिल हैं।

भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक चेन्नई में, जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक चेन्नई में ही खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम फिल्हाल श्रीलंका दौरे पर है और वह 27 जनवरी को चेन्नई के लिए रवाना होगी।

शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल।

स्टैंडबाय : केएस भारत (विकेटकीपर), अभिमन्य ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर

नेट गेंदबाज : अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, के गौतम, सौरभ कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें