IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सभी टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक अंग्रेज शामिल

Updated: Tue, Jan 19 2021 17:10 IST
Sachin Tendulkar (Image Source: Google)

2021 में भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की अपनी पहली सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड टीम का भारत दौरा, दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित हो सकता है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट, 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा और यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का पूरा पैक हो सकता है। इस दौरे की शुरुआत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में 5 फरवरी से शुरु होगा।

भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला मैच किसी जंग से कम नहीं होता है। इन दोनों टीमों के मुकाबले में देखने को मिलते है बड़े स्कोर्स, आक्रमक बल्लेबाजी, बल्ले को कंपा देने वाली गेंदबाजी और बल्लेबाजों की बड़ी-बड़ी पारियां। भारत-इंग्लैंड के बीच आज तक हुए सभी टेस्ट मैचों में कई बड़े बल्लेबाजों का जमावड़ा देखने को मिला है और उनके बल्ले से ढेरों रन निकलें है।
ऐसे में आज जानेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सभी टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम।


Image by Twitter

सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम नंबर 1 पर है। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2535 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 193 रनों का है। वहीं इन आंकड़ो में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है की इन 32 मैचों में सचिन का औसत 51.73 है।


Images by Twitter

सुनिल गावस्कर

सुनिल गावस्कर भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है। गावस्कर ने 38 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 2483 रन बनाए हैं, जिसमें दोहरे शतक के साथ 223 रनों की पारी उनका सर्वाधिक स्कोर है। इस रनों के पहाड़ में 4 शतक और 16 अर्धशतकों का महत्वपूर्ण योगदान है। 

 

Image Source: Twitter

एलेस्टेयर कुक

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज व पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक मौजूद है। कुक ने भारत के खिलाफ 30 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2431 रन दर्ज है और 294 रन उनका उच्चतम स्कोर है। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 7 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ इनका औसत 47.66 का रहा है।

राहुल द्रविड़

'द ग्रेट वॉल' के नाम से मशहूर टेस्ट क्रिकेट मे गेंदबाजों के पसीनें छूड़ा देने वाले राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैच खेलते हुए 1950 रन बनाए है, जिसमें उनके 7 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 217 है। वहीं अगर उनके औसत पर नजर डाली जाए तो ये 60.93 है।

गुंडप्पा विश्वनाथ

भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे गुंडप्पा विश्वनाथ इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर मौजूद है। विश्वनाथ ने 30 मैच खेलते हुए 1880 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 222 रन है। इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 4 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से इन रनों को बनाया है। इस दौरान इनका औसत 37.60 रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें